मप्र विस चुनावः कलेक्टर ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, स्ट्रॉग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था देखी
- मतगणना के संबंध में 27 नवंबर को आयोजित एनकॉर टीम के ड्राय-रन की तैयारियों की भी समीक्षा की
छिन्दवाडा, 26 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने रविवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस की टीम और मतगणना से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ शासकीय स्वशासी पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा पहुंचकर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभावार तैयार कराए जा रहे मतगणना कक्षों में पहुंचकर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया और विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूमों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 27 नवंबर को प्रातः 9 बजे से मतगणना के संबंध में विधानसभा परासिया, छिंदवाड़ा, चौरई की एनकॉर टीम का ड्राय-रन मतगणना स्थल पर आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्प ने एनकॉर टीम के ड्राय रन की तैयारियों की समीक्षा भी की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मतगणना स्थल शासकीय स्वशासी पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा के ग्राउंड फ्लोर पर विधानसभा अमरवाड़ा, सौंसर, छिंदवाड़ा और जुन्नारदेव के लिए एवं बेसमेंट में विधानसभा परासिया, पांढुर्णा और चौरई के लिए मतगणना कक्ष भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें मतगणना अभिकर्ताओं के लिए भी बैठक की समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही मतगणना कक्षों और पूरे मतगणना परिसर पर पर्याप्त रोशनी और समुचित बैरीकेडिंग की व्यवस्था के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं रिटर्निंग ऑफिसर छिंदवाड़ा विधानसभा पार्थ जैसवाल, अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी केसी बोपचे, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर, एसडीएम सुधीर कुमार जैन, नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी आसिफ मंडल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अंकित भार्गव, जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर अतुल शर्मा, एसडीओपी सहित सभी संबंधित नोडल व सहायक नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।