सागरः कलेक्टर ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
सागर, 01 जून (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने शनिवार को अधिकारियों के साथ शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्यया, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर गगन बिसेन, अदिति यादव, भव्या त्रिपाठी, जूही गर्ग, रोहित वर्मा, गोविंद दुबे, विजय डहेरिया, सहित समस्त एआरओ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर आर्य ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों एवं उनके गणना अभिकर्तायो के लिए अलग-अलग विधानसभा बार अलग-अलग रंग के प्रवेश पत्र जारी किए जाएं और उनके प्रवेश के लिए सायनेज बोर्ड लगाए जिससे कि उनको मतगणना कक्ष तक आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने मतगणना स्थल के बाहर शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर प्रातः 5 बजे से लेकर मतगणना समाप्ति तक सभी व्यवस्थाओं के साथ मेडिकल टीम उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्य ने कहा कि मीडिया कक्ष तक पहुंचाने के लिए मीडिया के साथियों के लिए अलग से मार्ग तैयार किया जाए, जिससे कि उनको आवागमन में सुविधा का सामना न करना पड़े एवं उनकी माग की प्रवेश द्वार पर सूचना पटल भी लगाया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त मीडिया के साथियों के मोबाइल एवं कैमरा केवल मीडिया सेंटर तक लाने की अनुमति होगी ,मतगणना कक्ष में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने कहा कि इसी प्रकार मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं मतगणना एजेंट के लिए भी किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक फोर व्हीलर की चाबी सहित अन्य समस्त वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहेगी। इसी प्रकार मतगणना कक्ष में पेयजल की बोतल भी प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए की पार्किंग स्थल पर भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवान मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ में पार्किंग स्तर पर भी पुलिस की तैनाती होगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार मतगणना स्थल परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर केवल प्रवेश अधिकारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा, अनावश्यक व्यक्ति मतगणना स्थल पर प्रवेश न करें। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना स्थल पर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।