बड़वानीः कलेक्टर ने किया उप जेल सेंधवा का निरीक्षण
बड़वानी, 4 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने सोमवार को उप जेल सेंधवा का निरीक्षण कर जेल में निरूद्ध बंदियों को शासन से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने जेल की बैरकों में जाकर बंदियों से उनके विरूद्ध किस प्रकार का प्रकरण दर्ज है, इस बारे में भी जाना। साथ ही जेलअधीक्षक को निर्देशित किया कि वे बंदियों के लिए ध्यान एवं योग की गतिविधियां भी करवाये। जिससे कि उन्हे आत्मिक शांति प्राप्त होकर वे बाहर जाने के बाद अपना नया संयमित जीवन की शुरूआत कर सके।
इस दौरान कलेक्टर ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि जेल की दीवार की उंचाई काफी कम होने से बंदियों के भाग जाने का खतरा रहता होगा, इसके लिए दीवार के उपर इलेक्ट्रिक वायर सहित नये भवन का प्रस्ताव भी बनाकर उनके माध्यम से उच्च स्तर को भेजा जाये। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर केके मालवीय, एसडीएम अभिषेक सराफ, नगर पालिका बड़वानी एवं सेंधवा सीएमओ, बड़वानी जेल अधीक्षक कुसुमलता डावर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का भी किया निरीक्षण
सेंधवा दौरे के दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने सेंधवा शहर में बने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने नगर पालिका सेंधवा सीएमओं को निर्देशित किया कि भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अतः उक्त भवन को स्वास्थ्य विभाग को हेण्डओवर किया जाये। जिससे कि इस क्षेत्र के रहवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं उपचार प्राप्त हो सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।