इंदौरः कलेक्टर ने अधिकारियों के दल के साथ नायता मुंडला बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया
इंदौर, 5 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण, एआईसीटीएसएल, परिवहन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के दल के साथ नायता मुंडला बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बताया गया कि आगामी 8 सितंबर से इस बस स्टैण्ड से आगरा-मुंबई रूट की बसों का संचालन किया जाएगा। यह व्यवस्था शुरू करने के पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये गए।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ तथा एआईसीटीएसएल के डायरेक्टर दिव्यांक सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बताया गया कि नायता मुंडला बस स्टैण्ड में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस बस स्टैण्ड तक पहुँच मार्ग और अन्य शेष रह गई व्यवस्थाओं को भी अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए जिससे कि किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।