नरसिंहपुरः कलेक्टर ने किया तेंदूखेड़ा में नगर पालिका व सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण
नरसिहंपुर, 25 मई (हि.स.)। कलेक्टर शीतला पटले ने शनिवार को नगर पालिका तेंदूखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां निर्देशित किया कि नदी- नाले की साफ- सफाई का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
कलेक्टर ने नगर पालिका कार्यालय में शाखावार निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व शाखा, लेखा शाखा, लोक निर्माण शाखा, योजना शाखा, उपयंत्री कक्ष, स्टोर कक्ष का भी मुआयना किया। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के कार्य पर फोकस किया जाये। नगर में प्रतिष्ठानों के सामने दुकानदार डस्ट बिन अवश्य रखें।
इसके बाद कलेक्टर ने ट्रचिंग ग्राउंड का भी अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर पालिका के अमले को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कचरे का निपटान व्यवस्थित तरीक़े से हो। मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी की मशीन प्रारंभ की जाये।
इसके पश्चात कलेक्टर शीतला पटले ने निर्माणाधीन सीएम राइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया।
शासकीय विद्यालयों में 13 जून तक आयोजित हो रहे समर कैंप
कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी एचपी कुर्मी के मार्गदर्शन में जिले के शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के उद्देश्य से 13 जून तक समर कैंप के आयोजन किया जा रहा है। इन समर कैंपों के माध्यम से छात्र- छात्राओं को कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन जैसे आउटडोर खेल के साथ- साथ डांस, चित्रकला, शतरंज, कैरम, इनडोर जैसे खेल सिखाये जा रहे हैं। इसके साथ योगाभ्यास भी कराया जा रहा है। सभी शासकीय विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
गोटेगांव तहसील के अंतर्गत पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करकबेल के प्राचार्य रघुवीर सिंह लोधी ने बताया कि समर कैंप में छात्राओं द्वारा क्रिकेट, शतरंज में सहभागिता की जा रही है। छात्रों द्वारा कबड्डी, व्हालीबाल खेल का प्रदर्शन किया जा रहा है। व्यायाम शिक्षक श्री केदार सिंह द्वारा खेल के नियमों से अवगत कराते हुए छात्र- छात्राओं को समर कैंप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तरह ग्राम इमलिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को इनडोर खेल शतरंज सिखाया जा रहा है। इसमें छात्राओं को शतरंज के नियम, मोहरो की चाल, कार्य के प्रति एकाग्रता का अभ्यास शिक्षकों द्वारा कराया जा रहा है।
जिला मुख्यालय पर असेंबली हॉल के बास्केटबॉल मैदान पर व्यायाम शिक्षक डॉ. अंजिता वर्मा द्वारा छात्र- छात्राओं को नियमित अभ्यास के साथ खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक सहभागिता कर बास्केटबॉल के खेल को सीखने का अवसर मिल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।