इंदौरः कलेक्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया गेर के मार्ग का निरीक्षण

इंदौरः कलेक्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया गेर के मार्ग का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः कलेक्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया गेर के मार्ग का निरीक्षण


इंदौर, 29 मार्च (हि.स.)। परम्परा के अनुसार इंदौर में शनिवार, 30 मार्च को रंग पंचमी के अवसर पर रंगों से सराबोर करते हुए रंगारंग गेर निकलेगी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने रंग पंचमी के अवसर पर निकाली जाने वाली गेर के मार्ग का शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क़ानून व्यवस्था बनाये रखने एवं जन सुरक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर के भ्रमण के दौरान आयुक्त नगर निगम श्री शिवम वर्मा एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा गेर को यूनेस्को की धरोहर में शामिल कराने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story