भोपाल बनेगा स्लम फ्री, कलेक्टर ने निगम अधिकारियों के साथ की अहम बैठक
- स्लम के रहवासियों को पक्के आवास देने के संबंध में दिया गया प्रस्तुतीकरण
भोपाल, 28 नवम्बर (हि.स.) । कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को बीडीए के दफ़्तर में भोपाल के विभिन्न स्थानों पर स्थित स्लम के रहवासियों को पक्के आवास देने सुराज नीति 2023’’ के अन्तर्गत नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा दिये गये प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया एवं विभिन्न निर्देश भी दिये गये।
इसी के साथ भोपाल विकास प्राधिकरण द्वारा भोपाल में प्राधिकरण द्वारा 30 वर्ष से अधिक पुरानी योजनाओं पर मध्यप्रदेश आवास पुनर्विकास नीति 2022 के तहत 4 योजनाओं के संबंध में नगर निगम भोपाल के कन्सलटेंट ने प्रजेन्टेशन का प्रस्तितीकरण किया। भोपाल को स्लम फ्री बनाने सुराज नीति 2023’’ के अन्तर्गत स्लम के रहवासियों को पक्के आवास देने के संबंध बैठक में चर्चा की गई एवं इनके अंतर्गत बनने वाले भवनों के संबंध में कलेक्टर सिंह ने विभिन्न निर्देश दिए। उन्होंने सुराज नीति के अन्तर्गत ई०डब्ल्यू०एस० भवनों की ऊँचाई 12 मीटर अर्थात भूतल प्लस 3 मंजिलीय भवन बनाये जाने के निर्देश दिये गये।इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि संजय काम्पलेक्स चरण-2 मध्यप्रदेश आवास पुनर्विकास नीति 2022 के अन्तर्गत योजना को मूर्तरूप प्रदान करते समय योजना के आगे के भाग को कमर्शियल एवं पीछे के भाग को आवासीय रखा जाये।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि अंकुर काम्पलेक्स मार्केट एवं उसके पीछे स्थित 4 ब्लाक की भूमि पर मध्यप्रदेश आवास पुनर्विकास नीति 2022 के अन्तर्गत योजना तैयार की जाये एवं साथ ही साथ इस भूमि से अंकुर खेल परिसर के मध्य स्थित स्लम को भी सुराज नीति के अन्तर्गत योजना प्राधिकरण द्वारा तैयार की जाये साथ ही कलेक्ट्रेट आफिस के पीछे स्थित भूमि पर मध्यप्रदेश आवास पुनर्विकास नीति 2022 के अन्तर्गत योजना तैयार की जाये। उन्होंने बैठक में निर्देश दिये कि नगर निगम द्वारा सुराज नीति 2023 के अन्तर्गत फैक्चर अस्पताल के सामने स्थित सम्पूर्ण स्लम एवं दुर्गानगर स्थित संपूर्ण स्लम को लेकर योजना पुन: तैयार की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।