खरगोनः कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर की मतगणना तैयारियों की समीक्षा

खरगोनः कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर की मतगणना तैयारियों की समीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर की मतगणना तैयारियों की समीक्षा


- मतगणना परिसर में होगी तीन चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था

खरगोन, 24 मई (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने शुक्रवार को समस्त मतगणना कार्य में लगे नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर मतगणना हेतु की गई व्यवस्थाओं एवं आगामी दिवसों में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में तीन चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। साथ ही समस्त मतगणना कर्मी, अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं के मतगणना परिसर में प्रवेश से पूर्व ही जांच कर उनके मोबाइल एवं अन्य आपत्तिजनक चीजें जब्त कर ली जाएगी। मतगणना परिसर के गेट के पास ही अभ्यर्थी एवं मुख्य अभिकर्ता हेतु एक सुविधा केन्द्र बनाया जाएगा। जहां उक्त दोनों को ही मोबाइल रखने एवं बात करने का अधिकार होगा। अन्य अभिकर्ताओं को किसी भी प्रकार के मोबाइल लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

प्रातः 07 बजे से खोले जाएंगे स्ट्रांग रूम

सर्वप्रथम डाकमत पत्र का स्ट्रांग रूम 04 जून को प्रातः 07 बजे खोला जाएगा। तत्पश्चात अन्य विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। अलग-अलग विधानसभाओं की गणना अलग-अलग कक्षों में की जाएगी। इस प्रकार जिले के कुल 06 विधानसभाओं हेतु कुल 06 कक्ष एवं 01 डाकमत पत्र की गणना के लिए तैयार किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर शर्मा द्वारा मतदान दलों के लिए भोजन एवं पानी की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया।

ऐसा रहेगा मतगणना दल

प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल होगी जिसपर 01 गणना पर्यवेक्षक, 01 गणना सहायक और 01 माइक्रो आब्जर्वर रहेगा। इसी के साथ प्रत्येक सहायक रिटर्निंग अधिकारी को 01 दल अतिरिक्त दिया जाएगा एवं 03 दल रिजर्व में रखे जाएंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर सत्येन्द्र बैरवा एवं सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story