जबलपुर: जनसुनवाई में कलेक्टर ने 139 आवेदन पत्रों की सुनवाई की

जबलपुर: जनसुनवाई में कलेक्टर ने 139 आवेदन पत्रों की सुनवाई की
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: जनसुनवाई में कलेक्टर ने 139 आवेदन पत्रों की सुनवाई की


जबलपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 139 आवेदन-पत्रों की सुनवाई की। उन्होनें जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हुआ, उनके निराकरण के लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। अब विभागीय अधिकारियों को उक्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर आवेदकों को अवगत कराना होगा। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, शेरसिहं मीणा, नाथूराम गौंड सहित विभागीय अधिकारियों ने आवेदन पत्रों का निराकरण किया।

जनसुनवाई में आधार कार्ड,आर्थिक सहायता, जमीनी विवाद, लड़ाई-झगड़ा, अभिलेख सुधार, बीपीएल कार्ड बनाने, अवैध कब्जा हटाने, अधिक बिजली बिल आने, सीमांकन,पेंशन, छात्रवृत्ति, राशन,लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने, पीएम आवास योजना की किस्त, भविष्य निधि के भुगतान, पट्टा प्रदाय करने आदि संबंधित प्रकरण मुख्य रूप से आए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story