शिवपुरी: कलेक्टर ने दी हिदायत-आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी

शिवपुरी: कलेक्टर ने दी हिदायत-आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी
WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी: कलेक्टर ने दी हिदायत-आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी


- शहर में वरिष्ठ अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला

शिवपुरी, 17 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर शिवपुरी जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा के बाद ही आदर्श आचार संहिता जिले में लागू कर दी गई। आदर्श आचार संहिता को लेकर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी ने रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों की एक बैठक कलेक्टर कार्यालय में ली। इस दौरान आदर्श आचार संहिता को लेकर जारी नियमों की जानकारी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई।

इसके अलावा लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन संबंधित कार्यों के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिले के विभिन्न सीमावर्ती चेक पोस्टों पर निगरानी दल एसएसटी और एफएसटी दलों का गठन किया गया है। वहीं जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर व पोस्टर सहित अन्य प्रचार सामग्री को हटाया गया। इसके अलावा कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर शहर में वरिष्ठ अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला ।

कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस बैठक के दौरान शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

हिंदुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story