मंदसौरः कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, आयुष्मान कक्ष की व्यवस्थाओं में परिवर्तन के दिए निर्देश
मंदसौर, 22 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर अदिति गर्ग ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जब से अदिति गर्ग ने मंदसौर कलेक्टर का चार्ज लिया है उसके बाद से यह पहला मौका था जब कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय पहुंची हो। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर लगभग एक से डेढ घंटे तक जिला चिकित्सालय में रहीं और अस्पताल संबंधी लगभग सभी व्यवस्थाओं को जांचा। कलेक्टर ने सर्वाधिक ध्यान आयुष्मान योजना को लेकर दिया वे स्वयं जिला चिकित्सालय में बने आयुष्मान कक्ष में गई और आयुष्मान योजना संबंधी व्यवस्थाओं को देखा।
कलेक्टर ने कहा कि इस कक्ष को 24 घंटे चालू रखा जाए, वर्तमान में आयुष्मान कक्ष सुबह 9 बजे से शाम को 6 बजे तक खुला रहता है इस पर जिला चिकित्सालय के आरएमओं डॉ अरविन्द वर्मा ने बताया कि स्टॉफ की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे है वर्तमान में आयुष्मान योजना हेतु चार आयुष्मान मित्र कार्य कर रहे है यदि इनकी संख्या बढती है तो 24 घंटे यह कक्ष खुला रह सकता है इस पर कलेक्टर ने भोपाल स्तर पर निराकरण करवाने की बात कही। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दियें कि आयुष्मान योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलें और कोई भी उपचाररत व्यक्ति आयुष्मान योजना की कार्यवाही हेतु कक्ष तक न आयें आयुष्मान मित्र बेड टू बेड जाकर सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करें।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ओपीडी पर्ची सेन्टर का भी निरीक्षण किया आभा आईडी बनवाने हेतु वर्तमान में दो काउण्टर हैं जिन्हें बढाकर तीन करने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर ने वार्डो का निरीक्षण भी किया और उपचार रत मरीजों से चर्चा भी की। बल्ड बैंक और इमरजेंसी कक्ष का भी निरीक्षण किया और साफ - सफाई व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिये। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोविन्द सिंह चौहान भी उपस्थित थे।
शुरू से दे रही आयुष्मान योजना पर ध्यान
कलेक्टर अदिति गर्ग ने जब से मंदसौर कलेक्टर का चार्ज संभाला है तब से स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारना उनकी प्राथमिकताओं में है वे शुरू से ही आयुष्मान योजना पर ध्यान दे रही है। उन्होने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु व्यवस्था की हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।