जबलपुर : कलेक्टर ने किया ईवीएम से भरे ट्रक में आग लगने का खंडन

जबलपुर : कलेक्टर ने किया ईवीएम से भरे ट्रक में आग लगने का खंडन
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : कलेक्टर ने किया ईवीएम से भरे ट्रक में आग लगने का खंडन


जबलपुर , 18 अप्रैल (हि.स.)। मतदान दलों की रवानगी के दौरान ईवीएम से भरे ट्रक में आग लगने का समाचार वायरल हुआ था। जिसका खंडन जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा पानी की बोतल लाने के लिए अनुबंधित किए गए ट्रक में तकनीकी कारणों से आग लग गई थी। यह ट्रक पानी की बोतल खाली करने के बाद सड़क के किनारे खड़ा कर दिया गया था। इस ट्रक में कोई ईवीएम का परिवहन नहीं किया गया, ईवीएम पूर्णत सुरक्षित हैं। ईवीएम से भरे ट्रक में आग लगने की खबर पूर्णत: अफवाह है।

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह कृषि विश्वविद्यालय के पास एक अग्नि हादसा हुआ था। जहाँ नगर निगम जबलपुर द्वारा पानी की बोतल लाने के लिये अनुबंधित किया गया ट्रक क्रमांक यूपी65 डीटी 3924 रात्रि में पानी की बोतल उतारने के बाद ड्राइवर नरेश द्वारा पार्क किया गया था। सुबह लगभग 9.30 बजे किसी तकनीकी ख़ामी की वजह से ट्रक में आग लग गई। मौक़े पर मौजूद फ़ायर फाइटर द्वारा तत्काल आग को बुझा दिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story