इंदौरः कलेक्टर ने जिले में शांतिपूर्ण रूप से मतदान होने पर अधिकारियों-कर्मचारियों को दी बधाई

इंदौरः कलेक्टर ने जिले में शांतिपूर्ण रूप से मतदान होने पर अधिकारियों-कर्मचारियों को दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः कलेक्टर ने जिले में शांतिपूर्ण रूप से मतदान होने पर अधिकारियों-कर्मचारियों को दी बधाई


इंदौर, 20 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैया राजा टी ने इंदौर जिले में शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं निर्विघ्न रूप से मतदान होने पर इंदौर जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में कहा कि जिले में सभी की मेहनत, कर्मठता, समर्पण एवं टीम भावना से किये गये कार्यों का प्रतिफल है कि जिले में सुचारू रूप से मतदान हुआ। यही नहीं बल्कि विगत विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान का प्रतिशत भी बढ़ा हैं। शहरी क्षेत्र में भी मतदान का प्रतिशत बढ़ना उल्लेखनीय उपलब्धि है। बैठक में अपर कलेक्टर गौरव बेनल, सपना लोवंशी, रोशन राय तथा राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैया राजा टी ने निर्वाचन में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी शासकीय सेवकों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी ने टीम भावना के साथ अपने दायित्वों का बेहतर रूप से निर्वहन किया हैं। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि मतगणना के कार्य को भी इसी मुस्तैदी के साथ टीम भावना के साथ किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर निर्वाचन के अनुभव भी साझा किये। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र के महोत्सव में सभी ने पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्य परायणता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभायी। बैठक में उन्होंने मतगणना की तैयारियों के संबंध में भी चर्चा की।

उम्मीदवारों और अन्य आयोजकों के लिये मददगार बनी एकल खिड़की

विधानसभा निर्वाचन के दौरान उम्मीदवारों और अन्य आयोजकों के लिये कलेक्टर कार्यालय इंदौर में बनायी गई एकल खिड़की बहुत मददगार सबित हुई। इस एकल खिड़की के माध्यम से निर्वाचन के दौरान आयोजकों-उम्मीदवारों को आमसभा, जुलूस, रैली, वाहन रैली, सामाजिक/धार्मिक आयोजनों आदि की अनुमतियां त्वरित रूप से प्राप्त हुई। साथ ही उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिये विभिन्न विभागों की अनापत्तियां और नो-ड्यूज भी इसी एकल खिड़की के माध्यम से दी गई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर इस एकल खिड़की की स्थापना कलेक्टर कार्यालय के तल मंजिल में की गई। उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिये विभिन्न विभागों की अनापत्तियां/नो-ड्यूज इस एकल खिड़की के माध्यम से सुविधाजनक रूप से प्राप्त किये। इस व्यवस्था के अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय के भीतर स्थित सहायता केन्द्र केबिन में उम्मीदवारों को मध्यप्रदेश विद्युत मंडल द्वारा बिजली के बकाया बिल संबंधी तथा नगर निगम द्वारा संपत्तिकर, जलकर एवं कचरा प्रबंधन शुल्क की नो-ड्यूज प्रमाण-पत्र दिये गये। इसके लिये संबंधित विभागों द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को दस्तावेजों के साथ बैठाया गया था। इससे उम्मीदवारों को अनापत्तियां/नो-ड्यूज के लिये भटकना नहीं पड़ा। एक ही जगह उन्हें सुविधा मिली।

उल्लेखनीय है कि इंदौर जिले में निर्वाचन के दौरान आमसभा, जुलूस, रैली, वाहन रैली, सामाजिक/धार्मिक आयोजनों आदि की अनुमतियां जारी करने के लिये कलेक्टर कार्यालय में एकल खिड़की स्थापित की गई। इस एकल खिड़की में 10 अक्टूबर से लेकर अभी तक अनुमतियां संबंधी 1728 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें सभी आवेदनों में अनुमति जारी कर दी गई है। एकल खिड़की की यह व्यवस्था कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में संचालित की गई। अभी तक विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 के लिये 388, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 के लिये 229, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-3 के लिये 263, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 के लिये 216, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 के लिये 367, विधानसभा क्षेत्र राऊ के लिये 206, विधानसभा क्षेत्र देपालपुर के लिये 12, विधानसभा क्षेत्र महू के लिये एक तथा विधानसभा क्षेत्र सांवेर के लिये 46 आवेदनों में अनुमति जारी की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story