बड़वानीः कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण

बड़वानीः कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
बड़वानीः कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण


बड़वानीः कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण


बड़वानी, 25 मई (हि.स)। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग द्वारा शनिवार को जिला चिकित्सालय बड़वानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मुख्य ओपीडी कक्ष, शिशु ओपीडी कक्ष, हड्डी रोग कक्ष का निरीक्षण किया। इसके साथ आईसीयू का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों की बीमारी एवं उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं बेहतर इलाज उपलब्ध कराये जाने हेतु सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे को निर्देशित किया।

कलेक्टर ने सेंट्रल पेथोलाजी लेब का भी निरीक्षण कर प्रतिदिन दी जाने वाली जांचों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। गर्मी के मददेनजर भर्ती मरीजो एवं उनके परिजनो के लिये स्वच्छ पेयजल तथा कुलर व पंखे आदि की पर्याप्त व्यवस्था एवं उनका उचित मेंटेनेंस करने के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय का विद्युत आडिट, विद्युत सुरक्षा अधिकारियो द्वारा किये जाने के भी निर्देश दिये।

सिविल अस्पताल सेंधवा में संभाग स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

वहीं, सिविल अस्पताल सेंधवा में उप संचालक संभागीय स्वास्थ्य सेवाएं इन्दौर डॉ माधव हसानी की अध्यक्षता में शनिवार को संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकासखण्डवार पाटी, सिलावद, निवाली, ठीकरी, पानसेमल, सेंधवा, राजपुर के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा विकासखण्डवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की योजनाओ एवं भौतिक उपलब्धियों सहित प्रेजेन्टेशन दिया गया।

उप संचालक डॉ. हसानी ने मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु, परिवार कल्याण, सिकलसेल, लेप्रोसी, क्षय रोग, मलेरिया रोग, आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, आईडीएसपी जननी शिुशु कार्यक्रम, प्रधानमंत्री शिशु कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, दस्तक अभियान, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आदि की समीक्षा की गई। बैठक में विकासखण्डो के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को जेएसवाय एवं पीएसवाय के पेंडिंग प्रकरणों का भुगतान करने एवं आशा कार्यकर्ताओं के पेंडिंग राशि का भुगतान किये जाने के निर्देश के साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम की सेवायें प्रति सप्ताह उपलब्ध कराने, सिकलसेल के फालोअप कैम्प, स्क्रीनिंग उपस्वास्थ्य केन्द्रवार करने, लेप्रोसी के कैम्प भी सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में लगाने के निर्देश दिये गए। जिन विकासखण्डों के स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लक्ष्य विरूद्ध उपलब्धि संतोषप्रद नहीं है, उन्हें आगामी 15 दिवस में प्रगति लाने के निर्देश भी दिये गये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story