मंदसौर: पार्किंग को लेकर सख्त हुए कलेक्टर, धारा 133 की कार्यवाही के निर्देश
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर, 11 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने नगर पालिका एवं एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि मैरिज गार्डन, अस्पताल एवं अन्य संस्थान जहां पर पार्किंग को लेकर समस्या है, जो संस्थान निर्देश देने के बाद भी पार्किंग को लेकर कोई काम नहीं कर रहे हैं, उन पर 133 के तहत कार्यवाही करें। इस संबंध में 7 दिवस बाद फिर से समीक्षा की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि सभी सीएमओ एवं सीईओ इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें की कोई भी कुआं एवं बोरवेल खुला हुआ नहीं रहना चाहिए। उद्योग विभाग पीएम विश्वकर्मा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर प्राप्त लक्ष्य को समय पर पूर्ण करें। पीएम आवास योजना अंतर्गत ऐसे हितग्राही जिनको पहली किस्त का भुगतान 1 से 2 साल पहले कर दिया गया, लेकिन उन्होंने आवास नहीं बनाया, सभी सीईओ ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित कर आवास अस्वीकृत कर पैसे की रिकवरी करें। अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्रकरण का निराकरण तथा बैठक बिना किसी देरी के समय-समय पर आयोजित करें। जिससे संबंधित व्यक्ति को समय पर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, डीएफओ संजय रायखेरे, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
क्या होगा धारा 133 के उल्लघंन पर
एसडीएम मंदसौर विवेक सोनकर ने बताया कि जो व्यक्ति या संस्था लोकबाधा उत्पन्न करती है उसके विरूद्ध धारा 133 के अंतर्गत कार्यवाही की जाती है। कलेक्टर साहब केे निर्देशानुसार मैरिज गार्डन, अस्पताल एवं अन्य संस्थान जहां पर पार्किंग को लेकर समस्या है, उन्हें पार्किग व्यवस्था के लिए कहा जायेगा यदि ऐसा नहीं करते है तो उनके विरूद्ध धारा 133 के तहत कार्यवाही होगी जिसमें संबंधित संस्थान का लायसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।