इंदौर कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए 62 दिव्यांगों को स्वीकृत की रेट्रोफिटिंग स्कूटी

इंदौर कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए 62 दिव्यांगों को स्वीकृत की रेट्रोफिटिंग स्कूटी
WhatsApp Channel Join Now
इंदौर कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए 62 दिव्यांगों को स्वीकृत की रेट्रोफिटिंग स्कूटी


- अन्य जरूरतमंदों की भी आवश्यकता के अनुसार मदद

इंदौर, 12 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मंगलवार को जनसुनवाई में रोजगार, शिक्षा और अन्य दैनिक कार्यों में मदद के लिए 62 दिव्यांगों को रेट्रोफिटिंग स्कूटी स्वीकृत की। उन्होंने दिव्यांगों की समस्याओं को विशेष रूप से सुना और उनका हाथोहाथ निराकरण सुनिश्चित किया। साथ ही उन्होंने जनसुनवाई में आये अन्य जरूरतमंदों की समस्याओं को सुनकर उन्हें आवश्यकता के अनुरूप मदद दी।

जनसुनवाई में मंगलवार को दिव्यांग एमआर टेन निवासी धरमदास पाल पहुंचे। धरमदास ने बताया कि मैं प्रायवेट नौकरी करता हूं और मुझे नौकरी पर जाने आने में परेशानी होती है। मैं जाने आने के लिये सिटी बस का उपयोग करता हूं। सिटी बस में चढ़ने-उतने के लिये लोगों के सहारे की जरूरत होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने बात को गंभीरता से सुनकर रेट्रोफिटिंग स्कूटी स्वीकृत कर दी।

इसी प्रकार जनसुनवाई में कुल 62 दिव्यांगजनों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्याएं सुनाई, जिस पर कलेक्टर ने उनके लिए स्कूटी स्वीकृत की। इन दिव्यांगजनों में में कैलाश पुत्र शंकरलाल, अंकित पुत्र मोहन लाल शर्मा, मयूर पुत्र नंदकिशोर, दुर्गा प्रसाद पुत्र नाथूलाल, राधेश्याम पुत्र बृजकिशोर गुप्ता, आजीम उद्दीन पुत्र अनवर खान, साधना पत्नी चन्द्रशेखर जोशी, चन्द्रबिसेन पुत्र मनोज, फातमा बी पत्नी अमिर खान, राजेश पुत्र राधेश्याम, नरेन्द्र पुत्र रमेश, सालार मोहम्मद खान पुत्र गुलाम, अकरम पुत्र बाकु, बेगम बी पत्नी मुश्ताक, महेश पुत्र प्रेमचंद राठौर, शहजाद बी, जावेद खान पुत्र रहीम खान, वसीम खतरी पुत्र कयूब अली, देवेन्द्र पुत्र बाबूलाल, धरमदास पाल, श्रुति पुत्री नंकू विश्वकर्मा, मंगलसिंह गोवर्धन, मोहम्मद शकील पुत्र अब्दुल रशीद, राकेश पुत्र बाबूलाल कपूर, शंकर पुत्र तोताराम कुशवाह, मोमून पत्नी शरीफ, नवीन कुमार पुत्र दुलीचंद वर्मा, राहुल पुत्र विजय कुमार जैन, राहुल पुत्र जुगल केथवास, मूलचंद पुत्र हरदास, सद्दाम पुत्र नियाज, विक्की पुत्र हंसराज वर्मा, रईस खान पुत्र रफी, कविता पत्नी दिनेश, मोहम्मद गुलजार, सुरेश पुत्र गणपत काशिया, अनस पुत्र मजहर खान, पवन कुमार पुत्र सोहन, अकिला पत्नी मो.उसमान, आनंद पुत्र मोहनलाल भाटिया, कमलेश पुत्र रतीलाल परमार, मो.इमरान अब्बासी, अमजद अली, शरीफ पुत्र अय्यूब, गोविंद पुत्र जमनादास जोशी, प्रवीण पुत्र रामदास चौहान, निरंजन पुत्र हिम्मतसिंह, प्रमिला पत्नी नितेश मावर, नोशाद अली पुत्र रहमान, संध्या पत्नी सुनील वर्मा, शाहील खान पुत्र करीम, उमेश पुत्र शिवनारायण गेहलोद, प्रदीप पुत्र प्रेम प्रकाश नामदेव, सुधीर पुत्र बालकृष्ण गौहर, मो.आरीफ पुत्र अब्दुला, मंजूर पुत्र महबूब खान, आसीफ खान पुत्र मसूद खान, कौशल पुत्र रामप्रसाद वर्मा, मो.हुसैन पुत्र बाबू खान, राजेश पुत्र तेजकुमार परमार, आदित्य पाठक पुत्र विश्वास, संतोष पुत्र केशवराव शामिल हैं।

जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी ने तत्कालिक जरूरतों की पूर्ति के लिये सुनील पुत्र कपिल को 15 हजार, इंदिरा परसिया पुत्र रमेश को दस हजार रुपये तथा अन्य को रेडक्रास से मदद स्वीकृत की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story