ग्वालियरः कलेक्टर ने जिला अभिभाषक संघ से की मतदान में बढ़चढकर भागीदारी की अपील
ग्वालियर, 3 मई (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने शुक्रवार को जिला अभिभाषक संघ की बैठक लेकर आग्रह किया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिये 7 मई को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक अभिभाषक स्वयं अपने परिवार और परिचितों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें। कलेकट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में एडीएम अंजू अरुण कुमार सहित अभिभाषक संघ के पदाधिकारी, अभिभाषक और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने अभिभाषकों से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सबको अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। सभी अभिभाषक स्वयं तो मतदान करें ही बल्कि अपने परिचितों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें। उन्होंने अभिभाषकों से यह भी आग्रह किया कि विधि विभाग द्वारा जारी किए गए नए-नए कानूनों का अध्ययन कर उसकी जानकारी भी अपने अभिभाषकों को भी प्रदान करने के लिये साप्ताहिक अथवा महीने में एक बार सेमीनार का आयोजन भी अवश्य करें ताकि नए-नए कानूनों की जानकारी भी सभी को मिल सके।
अभिभाषक संघ द्वारा इस अवसर पर आश्वस्त किया गया कि मतदान में सभी सहयोग करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।