खरगोनः कलेक्टर और एसपी ने किया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का दौरा

WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः कलेक्टर और एसपी ने किया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का दौरा


खरगोन, 1 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर भव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने शुक्रवार को अभ्युदय विश्वविद्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का दौरा किया तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर ग्रीनरूम, साउंड, प्रकाश, पावर बैकअप, बैठक और भोजन व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक ने एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और तड़ित चालक के प्रबंध तथा ट्रैफिक व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश जारी किए।

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ यादव का खरगोन दौरा शनिवार, 2 अगस्त को प्रस्तावित है, जिसमें वे अभ्युदय विश्वविद्यालय परिसर में श्रीराम दरबार मंदिर का लोकार्पण करेंगे और विश्वविद्यालय के छात्रों से संवाद करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अनुविभागीय दंडाधिकारी बीएस कलेश सहित पुलिस व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story