अनूपपुर: जंगली हाथियों के विचरण क्षेत्र गोबरी का कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा

अनूपपुर: जंगली हाथियों के विचरण क्षेत्र गोबरी का कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: जंगली हाथियों के विचरण क्षेत्र गोबरी का कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा


अनूपपुर, 23 जून (हि.स.)। जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी के बीट गोबरी में विगत कई दिनों से दो हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के खेतों तथा घरों में रखे अनाज, सब्जियां एवं अन्य आहार को अपना ग्रास बना भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है । जंगली हाथियों के ठहराव से जहां एक और ग्रामीण परेशान है, वहीं जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी निरंतर निगरानी में लगे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की सीमा से अनूपपुर जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले जंगली हाथियों के द्वारा लगातार सीमाक्षेत्र में रहनेवाले लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जंगली हाथियों के छत्तीसगढ़ की सीमा से जिले के गोबरी क्षेत्र में विगत कई दिनों से रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में दहशत को देखते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने वन क्षेत्र गोबरी का जायजा लिया।

जिसके दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए अधिकारियों ने कहा है कि जंगली हाथियों के विचरण को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षात्मक सावधानियां, चौकन्ना रहकर जान माल की सुरक्षा करें। कलेक्टर ने वन अधिकारियों के साथ मिलकर जंगली हाथी जिस मार्ग से आए हैं उसी मार्ग से वापसी के लिए रूपरेखा तैयार करने संबंधी कार्यवाही वरिष्ठ वन अधिकारियो के निर्देशानुसार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जंगली हाथियों के विचरण की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की जाए। जंगली हाथियों के वापसी कार्य में अनुभवी वन अधिकारियों का मार्गदर्शन लेकर प्रभावी कार्यवाही करें, जिससे जंगली हाथियों के बार-बार विचरण से हो रहे नुकसान से ग्रामीणों को राहत मिल सके। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों से चर्चा कर सहयोग प्राप्त करने के भी निर्देश भी दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story