अनूपपुर: नामांकन दाखिला की तैयारियों और व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने लिया जायजा

अनूपपुर: नामांकन दाखिला की तैयारियों और व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: नामांकन दाखिला की तैयारियों और व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने लिया जायजा


अनूपपुर, 18 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा लोकसभा निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए शहडोल लोकसभा के लिए 20 मार्च से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, यातायात प्रभारी ज्योति द्विवेदी, थाना प्रभारी अनूपपुर अरविन्द जैन सहित सर्व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा लोकसभा निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफीसर ने नामांकन दाखिला कार्यालय, बैरीकेटिंग, प्रवेश द्वार, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में स्वास्थ्य टीम की तैनातगी के निर्देश दिए। उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने तथा कानून व्यवस्था के अनुसार व्यवस्थाओं के संबंध में मौके पर अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story