ग्वालियर : प्रत्याशियों के प्रचार पर किए जाने वाले खर्च की पाई-पाई का रखें हिसाब - रुचिका चौहान
- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चौहान ने किया व्यय प्रकोष्ठ का निरीक्षण
ग्वालियर, 2 अप्रैल (हि.स.) । व्यय प्रकोष्ठ में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह मुस्तैद होकर काम करें, जिससे कोई भी राजनैतिक दल व प्रत्याशी चुनावी खर्चा छुपा न पाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने मंगलवार को प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे पर निगरानी रखने के लिये गठित व्यय प्रकोष्ठ के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर राजनैतिक दल एवं प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार पर किए जाने वाले खर्च की पाई-पाई का हिसाब उसके खाते में जोड़ें।
लोकसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले प्रचार – प्रसार से संबंधित खर्चे की निगरानी रखने के लिये यहां कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर स्व. टी धर्माराव सभागार में व्यय निर्वाचन प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है। मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने व्यय निर्वाचन प्रकोष्ठ की गतिविधियों का विस्तार से जायजा लिया। साथ ही प्रकोष्ठ में पदस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि छाया पंजी (शैडो रजिस्टर) में प्रत्याशी द्वारा छुपाए जा सकने वाले खर्च का ब्यौरा विस्तार से दर्ज करें। साथ ही परीक्षण उपरांत इस खर्च को संबंधित प्रत्याशी के चुनावी व्यय में जोड़ा जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्यय निगरानी दल में शामिल उड़नदस्ता, स्टेटिक सर्विलान्स टीम, वीडियो सर्विलान्स टीम, वीडियो व्यूविंग टीम तथा व्यय लेखा दलों को गंभीरता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये। ज्ञात हो चुनावी व्यय पर निगरानी रखने के लिये जिले में सहायक प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। साथ ही पर्याप्त संख्या में उड़नदस्ते, स्टेटिक सर्विलिएन्स टीम, वीडियो सर्विलिएन्स टीम एवं वीडियो व्यूविंग टीम गठित की गई हैं।
व्यय प्रकोष्ठ के निरीक्षण के दौरान अपर जिला दण्डाधिकारी टी एन सिंह, डिप्टी कलेक्टर एवं व्यय प्रकोष्ठ के प्रभारी बरहादिया व संयुक्त संचालक पेंशन एल. एन. सुमन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।