मप्रः मंत्रालय में हुआ राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का सामूहिक गायन

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मंत्रालय में हुआ राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का सामूहिक गायन


भोपाल, 1 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश में परम्परा के मुताबिक, अगस्त माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर गुरुवार को मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की उपस्थिति में राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने देशभक्ति से ओतप्रोत सुमधुर धुनें प्रस्तुत की।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में राज्य शासन के निर्देशानुसार, हर माह के प्रथम कार्यदिवस के मौके पर राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन होता है। इसी परम्परा के मुताबिक, प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में गुरुवार को यह आयोजन हुआ, जिसमें सरकारी-कर्मचारियों ने शामिल होकर राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन किया। मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में आयोजित सामूहिक गायन में अपर मुख्य सचिव के.सी.गुप्ता, प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह, मनीष रस्तोगी सहित मंत्रालय, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उम्मेद सिंह रावत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story