मप्र में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, 17 शहरों में 10 डिग्री से नीचे आया तापमान

मप्र में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, 17 शहरों में 10 डिग्री से नीचे आया तापमान
WhatsApp Channel Join Now
मप्र में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, 17 शहरों में 10 डिग्री से नीचे आया तापमान


- 6.4 डिग्री तापमान के साथ रीवा, उमरिया और पचमढ़ी रहे सबसे ठंडे

भोपाल, 18 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में ठंड ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। वहीं उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी है। सोमवार को प्रदेश के 17 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। पचमढ़ी, रीवा और उमरिया में भी न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसके चलते पूर्वी हिस्सों में ठंड के तेवर ज्यादा सख्त हो गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिन तक सर्द उत्तरी हवाएं प्रदेशवासियों को ठिठुराती रहेंगी, इसके बाद 22 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बादल छाने और रात की गिरावट थमने की स्थिति बनने का अनुमान है।

भोपाल के मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सर्द हवाओं का प्रभाव पूर्वी हिस्सों सहित पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि सोमवार को तीन शहरों में तापमान छह डिग्री पर आने के बावजूद कहीं शीतल दिन तो नहीं रहा, लेकिन मंगलवार को कई शहरों में शीतल दिन रहने वाला है। उन्होंने बताया कि शीतल दिन के लिए न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम और अधिकतम तापमान का सामान्य से साढ़े चार डिग्री कम रहने का मानक है। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर से एक नए पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो सकता है। इस कारण मध्य प्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, सर्द हवाओं के कारण सोमवार को प्रदेश के कई स्थानों पर ठिठुरन महसूस हुई। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। छतरपुर जिले के नौगांव में 8.3, रीवा में 6.4, उमरिया में 6.4, मलाजखंड में 9.7, जबलपुर में 7.9, खजुराहो में नौ, सतना में 8.5, ग्वालियर में नौ, दतिया में 8.2, खरगोन में 11.4, भोपाल में 9.9, इंदौर में 12.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान की बात की जाए तो पचमढ़ी में 19, सिवनी 22, बैतूल 22.2, धार 22.4, रायसेन में 22.4, मलाजखंड में 22.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

प्रदेश के चारों महानगरों की बात करें तो भोपाल में अधिकतम तापमान 24.1 और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, इंदौर में अधिकतम 23.0 और न्यूनतम 12.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 23.6 और 9.0 डिग्री सेल्सियस तथा जबलपुर में अधिकतम तापमान 23.3 और न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story