अनूपपुर: आकाशीय बिजली गिरने से कोल इंडिया के इंजीनियर की मौत

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: आकाशीय बिजली गिरने से कोल इंडिया के इंजीनियर की मौत


अनूपपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के ग्राम बसखला में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक मौत हो गई। जेएमएस कंपनी की प्राइवेट कोयला खदान में इंजीनियर था। मृतक की पहचान लवकेश सिंह के रूप में हुई है। वह बिहार का रहने वाला था और उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी।

लवकेश सिंह जेएमएस कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। कोतमा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की पुष्टि की है और आगे की कार्रवाई में जुट गया है।

आकाशीय बिजली के चपेट में आने के बाद इंजीनियर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोतमा हॉस्पिटल लाया गया है। जहां कल सुबह डॉक्टरों की टीम पोस्टमॉर्टम करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story