अनूपपुर: सहकारी समिति वेंकटनगर प्रभारी प्रबंधक निलंबित
अनूपपुर, 9 सितंबर (हि.स.)। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित वेंकटनगर के प्रभारी प्रबंधक विजय कुमार पांडेय को कार्य में लापरवाही बरतने, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना अंतर्गत ईआरपी पोर्टल पर कार्य मिलान नही किए जाने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का पालन नहीं करने व उदासीनता बरतने पर सोमवार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय समिति वेंकटनगर नियत करते हुए अस्थाई तौर पर प्रमोद श्रीवास्तव को वेंकटनगर समिति का प्रभारी प्रबंधक बनाया गया है।
प्रशासक बीके कुर्वेती ने बताया कि केन्द्र शासन द्वारा पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना अंतर्गत ईआरपी पोर्टल पर 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक जिले की समस्त सहकारी समितियों को इंट्री पूर्ण किया कर गो-लाईव किया जाना था, जिससे सहकारी समितियों के समस्त कार्य ऑनलाईन हो सके, जिससे विभाग सहित उपभोक्ताओं को सुविधा मिल सके। किन्तु प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित वेंकटनगर के प्रभारी प्रबंधक विजय कुमार पांडेय ने को कार्य में लापरवाही बरतते हुए पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना अंतर्गत ईआरपी पोर्टल पर कार्य मिलान नही किए जाने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का पालन नही करने व उदासीनता बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।