बड़वानीः ट्रैक्टर से टक्कर के बाद कार के सीएनजी टैंक में लगी आग, छह लोगों ने कूदकर बचाई जान

बड़वानीः ट्रैक्टर से टक्कर के बाद कार के सीएनजी टैंक में लगी आग, छह लोगों ने कूदकर बचाई जान
WhatsApp Channel Join Now
बड़वानीः ट्रैक्टर से टक्कर के बाद कार के सीएनजी टैंक में लगी आग, छह लोगों ने कूदकर बचाई जान


बड़वानी, 17 मई (हि.स.)। जिले में नेशनल हाईवे पर ग्राम बकवाड़ी के पास शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे एक ट्रैक्टर और आर्टिका कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर की टक्कर के बाद कार के सीएनजी टैंक में आग लग गई। कार में सवार छह लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर में सूचना मिली कि ग्राम बकवाड़ी के पास ट्रैक्टर की टक्कर से कार में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में छह लोग सवार थे। उन्होंने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में ड्राइवर के हाथ में और एक महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं, चार बच्चे भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र जुलवानिया भेजा गया है। फायर फाइटर की मदद से कार में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। कार पूरी तरह से जल कर खाक हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story