मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आषाढ़ी एकादशी की दी शुभकामनाएं
भोपाल, 17 जुलाई (हि.स.) । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को आषाढ़ी एकादशी की देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी के सुख, समृद्धि व सौभाग्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः। अक्षय पुण्य एवं सौभाग्य प्रदान करने वाली पावन आषाढ़ी एकादशी की देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान श्री हरि आज से कार्तिक माह की देवउठनी एकादशी तक क्षीर सागर में विश्राम को जाते हैं। प्रभु से यही प्रार्थना है कि सभी भक्तगणों पर असीम कृपा बनी रहे और सबके जीवन में सुख, समृद्धि व सौभाग्य का आगमन हो।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।