मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सीमा सुरक्षा बल के स्‍थापना दिवस पर जवानों को दी शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सीमा सुरक्षा बल के स्‍थापना दिवस पर जवानों को दी शुभकामनाएं


भोपाल, 1 नवम्‍बर (हि.स.)। आज रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का 59वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुरक्षा बल के जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा कि विषम परिस्थितियों में देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस की सभी वीर जवानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। साहस, शौर्य, सजगता एवं समर्पण के साथ मातृभूमि की रक्षा के लिए जिन जवानों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story