मप्रः मुख्यमंत्री 10 फरवरी को ट्रांसफर करेंगे किसान कल्याण योजना की तीसरी किस्त
भोपाल, 07 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2024-25 के तहत किसानों को दी जाने वाली किसान कल्याण निधि की तीसरी किस्त 10 फरवरी को देवास जिले के सोनकच्छ से सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में हस्तांतरित करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी अनिल पटले ने शुक्रवार काे जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर जिला स्तर पर, ग्राम पंचायतों में, ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के समस्त हितग्राही वेबकास्ट लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम को देख व सुन सकेंगे। इस कार्यक्रम में विधायक, सांसद सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ब्लॉक स्तर पर विधिवत शामिल होंगे। ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर अथवा बड़ी स्कीन के माध्यम से कार्यकम का प्रसारण किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

