मप्रः मुख्यमंत्री रविवार को लाड़ली बहनों के खाते में जनवरी माह की राशि अंतरित करेंगे

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री रविवार को लाड़ली बहनों के खाते में जनवरी माह की राशि अंतरित करेंगे


भोपाल, 11 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रविवार, 12 जनवरी को शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना की जनवरी माह की मासिक आर्थिक सहायता राशि का अंतरण किया जाएगा। इस अवसर पर सभी जिले में ग्रामीण स्तर एवं विकासखंड स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किए जाएंगे। आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव युवा दिवस पर दोपहर 1.30 बजे लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए जनवरी माह की धनराशि पहुँचाएंगे। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, लाड़ली बहनें एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। जिला एवं विकासखंड स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं, लाडली बहना सेना तथा शौर्य दल की सदस्य एवं स्वयं सहायता समूह की महिलायें शामिल होंगी। आयोजित कार्यक्रमों में महिला सशक्तिकरण के तहत जागरूकता गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।

मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पहले एंव पश्चात स्थानीय खेलों जैसे गुल्ली डंडा एवं पतंग आदि का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पतंग उडाने में चाइनीज मांझे का उपयोग प्रतिबंधित होगा। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के पहले ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर महिला सशक्तिकरण थीम एवं मकर संक्रांति पर रंगोली, लोक गीत एवं लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story