मप्रः मुख्यमंत्री आज 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित करेंगे 1553 करोड़ रुपये

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री आज 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित करेंगे 1553 करोड़ रुपये


- 55 लाख हितग्राहियों को मिलेगी 335 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन- 26 लाख बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग के 27 करोड़ रुपये मिलेंगे

भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज (रविवार को) स्वामी विवेकानंद जयंती पर शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना की जनवरी माह की मासिक आर्थिक सहायता राशि का अंतरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 335 करोड़ रुपये और 27 लाख बहनों के खाते में गैस रीफिलिंग के 27 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी अंतरित की जाएगी।

जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे ने इस अवसर पर सभी जिले में ग्रामीण स्तर एवं विकासखंड स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किए जाएंगे। आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। कार्यक्रमों में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं, लाडली बहना सेना तथा शौर्य दल की सदस्य एवं स्वयं सहायता समूह की महिलायें शामिल होंगी। आयोजित कार्यक्रमों में महिला सशक्तिकरण के तहत जागरूकता गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story