मप्रः मुख्यमंत्री बुधवार को लाड़ली बहनों के खातों में 1552 करोड़ से अधिक की राशि करेंगे अंतरित

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री बुधवार को लाड़ली बहनों के खातों में 1552 करोड़ से अधिक की राशि करेंगे अंतरित


- सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सिलेंडर रिफिलिंग राशि होगी अंतरित

भोपाल, 15 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार, 16 अप्रैल को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडल रिफिलिंग योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित करेंगे। दोपहर 1.30 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह-निकाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में अप्रैल माह की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रुपये अंतरित करेंगे। लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 23वीं किस्त है। योजना में प्रत्येक लाड़ली बहना को प्रत्येक माह 1250 रुपये की राशि उनके खातों में अंतरित की जाती है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक से भेजेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub