लोस चुनाव 2024 : शिवराज पहुंचे नर्मदापुरम, जनसभा में बोले- सभी 29 सीटें जीतेगी भाजपा
भोपाल/नर्मदापुरम, 4 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति दल प्रचार-प्रसार में जुट गये हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को नर्मदापुरम पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा मध्यप्रदेश में सभी 29 सीटें जीत रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह चौहान गुरुवार को नर्मदापुरम पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। इसके बाद नर्मदापुरम नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक आमसभा को सबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम में रिकॉर्ड वोट से जीतेगी। यहां से पार्टी भारी मतों से विजय होगी। इसके पीछे का कारण जनता के दिल में सिर्फ मोदी है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश की 29 की 29 सीटें बीजेपी के पास आएंगी। कांग्रेस कहीं टिकने वाली नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।