मुख्यमंत्री ने 30 हजार 551 श्रमिक परिवारों के खातों में सिंगल क्लिक से जारी किए 678 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री ने 30 हजार 551 श्रमिक परिवारों के खातों में सिंगल क्लिक से जारी किए 678 करोड़ रुपये
WhatsApp Channel Join Now


मुख्यमंत्री ने 30 हजार 551 श्रमिक परिवारों के खातों में सिंगल क्लिक से जारी किए 678 करोड़ रुपये


- श्रमिकों को दिव्यांगता और मृत्यु के आधार पर मिलने वाली सहायता को बढ़ाकर चार लाख रुपये किया गया

- अकुशल,अर्द्धकुशल और खेतिहर मजूदरों की मजदूरी में वृद्धि

- श्रमिकों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए दी जाएगी 40 हजार रुपये की मदद

भोपाल, 10 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 के अंतर्गत 30 हजार 551 श्रमिक परिवारों के खातों में 678 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से जारी की। इस अवसर पर उन्होंने श्रमिकों को दिव्यांगता और मृत्यु के आधार पर मिलने वाली एक लाख रुपये की सहायता को चार लाख रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के हर दुःख में हमारी सरकार उनके साथ है। श्रमिकों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए 40 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में मजदूर भाई-बहन के हित में अकुशल श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाकर 11 हजार 450 रुपये, अर्धकुशल श्रमिकों की मजदूरी 12 हजार 446 रुपये, खेतिहर मजदूरों की मजदूरी नौ हजार 160 रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्ट टाइम मजदूरी करने वालों को संबल योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव ला रही है।

कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, कृषि मंत्री ऐदलसिंह कंषाना उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्रगान के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर तथा संतों का सम्मान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आजमगढ़ उत्तरप्रदेश से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए 9 हजार 811 करोड़ लागत की देश की 14 अन्य हवाई अड्डा परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया गया। इनमें राजमाता विजयाराजे सिंधिया ग्वालियर एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन भी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विमान सेवा विस्तार के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया का माना आभार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए युग का बदलता भारत विकास के नए प्रतिमान गढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी हवाई सेवाओं को हवाई चप्पल पहनने वाले की पहुंच में लाने के लिए प्रयासरत हैं। आज का दिन अनेक कारणों से महत्वपूर्ण है। श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के नाम पर नए विमान तल का लोकार्पण, समृद्ध विरासत के साथ ही बदलते दौर के बदलते भारत के विकास का प्रतीक है। उन्होंने उज्जैन एयरपोर्ट की घोषणा के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार माना। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास का क्रम निरंतर जारी रहेगा।

ग्वालियर क्षेत्र शौर्य के साथ ही प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंधिया परिवार ग्वालियर-चंबल सहित उज्जैन के विकास को समर्पित रहा है। महाकाल मंदिर के संरक्षण में श्रीमंत महादजी सिंधिया के योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने भारतीय संस्कृति और मूल्यों के संरक्षण में ग्वालियर घराने की भूमिका का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मन को धूल चटाने वाले विमानों ने भी उड़ान ग्वालियर से ही भरी थी। ग्वालियर क्षेत्र शौर्य के साथ ही प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने 31 करोड़ 62 लाख के 257 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 31 करोड़ 62 लाख के 257 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर मंत्रीगण प्रद्युम्न सिंह तोमर व नारायण सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजलवलकर, विधायक मोहन सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री इमरती देवी, महापौर शोभा सतीश सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी एवं कौशल शर्मा उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story