मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव हनुवंतिया जल महोत्सव में हुए शामिल

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव हनुवंतिया जल महोत्सव में हुए शामिल
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव हनुवंतिया जल महोत्सव में हुए शामिल


- संत सिंगाजी महाराज समाधि स्थल पर की पूजा-अर्चना

भोपाल, 30 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को इंदौर संभाग के प्रमुख जल पर्यटन स्थल हनुवंतिया पहुंचे। उन्होंने जल महोत्सव में शामिल होकर कलाकारों का उत्साहवर्द्धन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रसिद्ध संत सिंगाजी महाराज के समाधि स्थल पर भी गए। यहां उन्होंने संत सिंगाजी महाराज की चरण पादुका पर माल्यार्पण कर पूजन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंगाजी महाराज महान संत थे। उनमें अदभुत अध्यात्मिक शक्ति थी। ऐसे महान संतों के कारण हमारा सनातन धर्म, संस्कृति और सभ्यता आज भी समृद्धशली है।

इस मौके पर मंत्री विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक नारायण पटेल, कंचन तन्वे, छाया मोरे, मंजू दादू, खंडवा नगर निगम की महापौर अमृता यादव, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक व पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story