मप्रः मुख्यमंत्री ने भारत रत्न जयप्रकाश नारायण को किया नमन, अमिताभ बच्चन को दी जन्म दिन की बधाई

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री ने भारत रत्न जयप्रकाश नारायण को किया नमन, अमिताभ बच्चन को दी जन्म दिन की बधाई


भोपाल, 11 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को महान लोकतंत्र रक्षक सेनानी, 'भारत रत्न' 'लोकनायक' जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन किया है। वहीं, दादा साहेब फाल्के एवं पद्मविभूषण से सम्मानित महानायक अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि भारत रत्न जयप्रकाश नारायण ने आपातकाल के विरुद्ध 'सम्पूर्ण क्रांति' का शंखनाद कर भारत के महान लोकतंत्र की रक्षा में अद्वितीय योगदान दिया। उनका सम्पूर्ण जीवन लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों के सुपथ पर अडिग होकर चलने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पद्मविभूषण अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की दी हार्दिक देते हुए कहा कि बाबा श्रीमहाकाल से उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शक्ति स्वरूपा सभी बेटियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 'अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस' के अवसर पर शक्ति स्वरूपा सभी बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्य में बेटियों के सम्मान, समग्र शिक्षा, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिये सेवाभाव के साथ अहर्निश कार्यरत है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story