मप्र: पूर्व सीएम शिवराज के पौधारोपण संकल्प अभियान को हुए तीन साल पूरे

मप्र: पूर्व सीएम शिवराज के पौधारोपण संकल्प अभियान को हुए तीन साल पूरे
WhatsApp Channel Join Now
मप्र: पूर्व सीएम शिवराज के पौधारोपण संकल्प अभियान को हुए तीन साल पूरे


- सीएम मोहन, शिवराज और वीडी ने मिलकर किया पौधारोपण

भोपाल, 20 फ़रवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नियमित एक पौधा लगाने के संकल्प को मंगलवार तीन साल पूरे हो गए। इस अवसर पर राजधानी के स्मार्ट सिटी पार्क भोपाल में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा समेत अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ सहभागिता कर पौधे रोपे। शिवराज सिंह चौहान ने तीन साल पहले 19 फरवरी 2021 को नर्मदा जयंती के दिन पौधारोपण का संकल्प लिया था।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को रवीन्द्र भवन में शिवराज सिंह चौहान के संकल्प पौधारोपण को तीन साल पूरे होने पर पर्यावरण सम्मेलन भी आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, पर्यावरणविद अनिल प्रकाश जोशी सहित देशभर के जाने-माने पर्यावरणविद और सामाजिक कार्यकर्ता इसमें पहुंचे हैं पहुंचे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पेड़ ही तो जीवन है, भारत का मूलमंत्र है कि विश्व का कल्याण हो और यह विश्व का कल्याण तभी होगा जब धरती सुरक्षित बचेगी और धरती सुरक्षित बचाने का सबसे बड़ा माध्यम वृक्षारोपण है... शिवराज ने 1095 दिनों में तीन हजार 238 पौधे रोपे। उनके साथ अब तक दो हजार से अधिक लोग पौधारोपण कर चुके हैं।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने एक्स पर एक कविता भी लिखी है, इसमें उन्होंने लिखा-

''एक रोपा गया पौधा,

विशाल वृक्ष बन जाता है।

जीवन देता है, जीना सिखाता है।

वृक्ष गुरु है, सखा है, पालनकर्ता है।

प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प को तीन साल पूरे हुए। यही प्रार्थना है ये कार्य जीवनपर्यंत सिद्ध होता रहे।

हाथ से हाथ मिलते रहें,

लोग जुड़ते रहें!''

हिन्दुस्थान समाचार/ मयंक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story