मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर दी हार्दिक शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर दी हार्दिक शुभकामनाएं


भोपाल, 24 अप्रैल (हि.स.) । हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने 24 अप्रैल 2010 को पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस घोषित किया था। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की गहरी जड़ें पंचायतों को सुदृढ़ता प्रदान करती हैं। सशक्त पंचायतें ही समृद्ध देश का निर्माण करती हैं। इस पावन अवसर पर शुभकामनाएं हैं कि पंचायतों की प्रगति यात्रा सतत् गतिमान रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story