मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार प्रभात राय के निधन पर जताया शोक

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार प्रभात राय के निधन पर जताया शोक
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार प्रभात राय के निधन पर जताया शोक


भोपाल, 13 मई (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार प्रभात राय के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मूर्तिकार राय के जाने से कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताई। बता दें कि मूर्तिकार राय का लंबी बीमारी के बाद शनिवार-रविवार की रात दो बजे निधन हो गया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि ग्वालियर के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार श्री प्रभात राय जी का निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। इंदौर के श्री पितरेश्वर धाम पर विराजित हनुमान जी की प्रतिमा तथा भोपाल में राजा भोज व रानी कमलापति एवं अयोध्या जी में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर स्थापित महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमाएं, उनकी अनुपम कलाकृतियाँ हैं। ये प्रतिमाएं सर्वदा आपकी स्मृतियों को ताजा बनाये रखेंगी और आप अपनी उत्कृष्ट कला के माध्यम से सदैव हम सभी के हृदय में जीवित रहेंगे। ।।ॐ शान्ति।।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story