मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को युवा संवाद और पुलिस बैण्ड प्रस्तुति में होंगे शामिल
भोपाल, 15 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जन-कल्याण पर्व के अवसर पर सोमवार, 16 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे स्व-रोजगार, रोजगार केन्द्रित “युवा संवाद’’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में होगा। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी संदीप कपूर ने दी।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 3 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार प्रांगण में पुलिस बैण्ड की प्रस्तुति में भी शामिल होंगे। प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस बैण्ड द्वारा एक साथ प्रदर्शन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि 11 दिसम्बर से प्रारंभ हुए जन-कल्याण पर्व के दौरान पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।