मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज करेंगे वानिकी सम्मेलन एवं आईएफएस मीट का शुभारंभ
Jan 10, 2025, 08:22 IST
WhatsApp Channel
Join Now
भोपाल, 10 जनवरी (हि.स)। राजधानी भोपाल के नेहरू नगर स्थित पं. खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय सभागृह में आज (शुक्रवार को) वानिकी सम्मेलन एवं आईएफएस मीट का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रात: 11 बजे इस वानिकी सम्मेलन एवं आईएफएस मीट का शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में वन विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव और अन्य आईएफएस अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर