मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर को देंगे चार नए फ्लाईओवर की सौगात

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर को देंगे चार नए फ्लाईओवर की सौगात


इन्दौर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (सोमवार) को इंदौर के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे शहरवासियों को चार नए फ्लाईओवर की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री शाम को भंवरकुंआ तथा फूटी कोठी फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वे खजराना और लवकुश चौराहे के फ्लाईओवर की एक-एक भुजाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

संभागायुक्त और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि उक्त चारों फ्लाईओवर के प्रारंभ होने से इंदौर के लाखों नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि भंवरकुंआ में 625 मीटर लंबे और 24 मीटर चौड़ाई के 6 लेन फ्लाईओवर का निर्माण 55.77 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसी तरह फूटी कोठी का फ्लाईओवर 610 मीटर लंबा है। इसकी चौड़ाई 24 मीटर/6 लेन है। इसके निर्माण पर 57.70 करोड़ रुपये लागत आयी है। इसी तरह लवकुश चौराहा और खजराना चौराहा के फ्लाय ओव्हर्स की एक-एक भुजा का उद्घाटन भी होने जा रहा है। खजराना के फ्लाईओवर की लागत 41.19 करोड़ और लवकुश चौराहे के फ्लाईओवर की लागत 66.88 करोड़ रुपये हैं। उक्त दोनों फ्लाय ओव्हर्स भी 6 लेन हैं। इन दोनों फ्लाईओवर की दूसरी भुजाओं का कार्य भी लगभग 90 प्रतिशत से अधिक हो चुका है। शेष यह कार्य भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story