मप्रः सीएम डॉ. यादव ने दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र हार्टफुलनेस मुख्यालय का किया भ्रमण

मप्रः सीएम डॉ. यादव ने दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र हार्टफुलनेस मुख्यालय का किया भ्रमण
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः सीएम डॉ. यादव ने दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र हार्टफुलनेस मुख्यालय का किया भ्रमण


भोपाल, 25 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को हैदराबाद के भ्रमण के दौरान रंगा रेड्डी जिले में स्थित कान्हा गांव हार्टफुलनेस के मुख्यालय में स्थापित दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र 'कान्हा शांति वनम' का दौरा किया और पूज्य दाजी के मार्गदर्शन में वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस मौके पर कहा कि हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा दाजी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में भी कई कार्य किये जा रहे हैं। उनके द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति केंद्र और पर्यावरण से संबंधित गतिविधियों से समाज को भी लाभ मिला है। संस्थान द्वारा जावरा, रतलाम और शिवगढ़ में चल रहे प्रोजेक्ट इसके अनुपम उदाहरण है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वहां विश्व स्तरीय टिशू कल्चर लैब का भी अवलोकन किया। इस लैब में भारत में लुप्तप्राय स्वदेशी पौधों की प्रजातियों का संरक्षण किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्थान से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में स्थित श्री भ्रमराम्बा मल्लिकार्जुन मंदिर में सपत्नीक पूजा-अर्चना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्री मल्लिकार्जुन और माँ भ्रमराम्बा की कृपा से सबके जीवन में सदैव सुख-समृद्धि की वर्षा हो, सबका मंगल और कल्याण हो, हर घर-आँगन में खुशहाली हो; यही प्रार्थना है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story