मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधायक शाह के निवास पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधायक शाह के निवास पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए


इन्दौर, 8 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को हरदा जिले के ग्राम खुदिया में टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के निवास पर पहुँचकर उनके पिता स्वर्गीय अजय शाह के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री डॉ. विजय शाह और टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह के बड़े भाई अजय शाह का निधन गत 30 अगस्त को हो गया था।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान ग्राम खुदिया में प्रदेश के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के मंत्री विजय शाह, टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह और टिमरनी विधायक अभिजीत शाह और अन्य परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान हरदा विधायक आरके दोगने, पूर्व मंत्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लगाया आम का पौधा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुदिया में संक्षिप्त प्रवास के दौरान टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के निवास परिसर में आम का पौधा भी लगाया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story