मप्रः गर्भगृह में आग की घटना के बाद महाकाल मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मप्रः गर्भगृह में आग की घटना के बाद महाकाल मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः गर्भगृह में आग की घटना के बाद महाकाल मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव


बोले-महाकाल की कृपा से बड़ी घटना नहीं हुई, इसकी मजिस्ट्रियल जांच होगी

उज्जैन, 25 मार्च (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में सोमवार को भस्मारती के दौरान गर्भगृह में आग लगने की घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहां पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह के बाहर से महाकाल के दर्शन किए और पुजारियों से चर्चा की। इसके बाद वे नंदी हाल में पहुंचे और महाकाल को दंड़वत प्रणाम किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'मैं प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं। यह सबके जीवन में सुख, समृद्धि लाए। आज जो घटना घटी है वह बहुत दुखद है, महाकाल की कृपा से कोई बड़ी घटना नहीं हुई, लेकिन जो भी हुआ उसके बाद सरकार ने निर्णय लिया कि इसकी मजिस्ट्रियल जांच होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में हुए हादसे से प्रभावित घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इसके लिए चिकित्सा विशेषज्ञों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों का पूरा इलाज कराया जाएगा, सभी घायलों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और गृह मंत्री से इस घटना के संबंध में मेरी फोन पर चर्चा हुई है।

दरअसल, सोमवार सुबह महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान आग लगने की घटना और उससे पुजारियों और भक्तों में से 14 व्यक्तियों के प्रभावित होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल अपने आज के दैनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए और हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर रवाना हो गए।

उन्होंने इंदौर पहुंचकर महाकाल मंदिर में आग लगने से घायल हुए व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अरविंदो हास्पिटल इंदौर में उपचार के लिए आए घायलों से मुलाकात कर बातचीत की। घायलों को भरोसा दिलाया कि उनका बेहतर से बेहतर उपचार किया जाएगा। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मत्री कैलाश विजयवर्गीय और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी उपस्थित थे।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने उज्जैन पहुंचकर जिला अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story