मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हनुमान मंदिर में किया नमन
भोपाल, 13 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार शाम को राजधानी भोपाल के राजाभोज विमानतल (स्टेट हैंगर) परिसर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्टेट हैंगर पर अनेक नागरिकों ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया और उन्हें प्राप्त मुख्यमंत्री पद के नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।