मप्रः प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह से मिले मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से भी की मुलाकात
भोपाल, 22 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को दिल्ली के प्रवास पर हैं। उन्होंने मप्र में मंत्रिमंडल गठन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से मध्यप्रदेश के विकास और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट कर उनसे मध्यप्रदेश के विकास व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि आज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी शिष्टाचार भेंट की।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अभी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मंत्रिमंडल गठन की कवायद में जुटा है। संभावना है कि जल्द ही मंत्रियों के नाम को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व कोई फैसला ले सकता है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री दिल्ली प्रवास पर हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।