मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भुट्टा महोत्सव का किया शुभारंभ

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भुट्टा महोत्सव का किया शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भुट्टा महोत्सव का किया शुभारंभ


- मंत्री विजयवर्गीय के निवास पर हुआ महोत्सव का आयोजन

भोपाल, 5 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार देर शाम भुट्टा महोत्सव का शुभारंभ किया। महोत्सव का आयोजन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के भोपाल स्थित निवास पर किया गया था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भुट्टा एवं भुट्टे से बने व्यंजनों का स्वाद भी लिया। इस अवसर पर सांसद वीडी शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, हितानंद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निवास पर आयोजित भुट्टा महोत्सव में कलाकारों के दल द्वारा संगीतमयी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावना के अनुरूप 'एक पेड़ माँ के नाम' के अंतर्गत हुआ। कार्यक्रम में अपने मध्यप्रदेश के लिए आओ मिलकर पेड़ लगाएं, हरा-भरा मध्यप्रदेश बनाए का संदेश भी दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story