मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण


- विधानसभा अध्यक्ष तोमर मुरैना में करेंगे ध्वजारोहण

भोपाल, 14 अगस्त (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना में ध्वजारोहण करेंगे । इस संबंध में बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विस्तृत आदेश जारी किए गये हैं।

जारी आदेश के मुताबिक उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर में, उप - मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सागर में एवं अन्य मंत्रीगण व कलेक्टर विभिन्न जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। वहीं, जनपद पंचायत मुख्यालय में जनपद अध्यक्ष और पंचायत मुख्यालय में सरपंच ध्वजारोहण करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story