मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन हादसे पर व्यक्त किया दुख
- मृतकों के परिजन को चार-चार लाख, घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश
भोपाल, 27 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में शुक्रवार देर शाम महकाल मंदिर के सामने महाराजवाड़ा स्कूल के समीप दीवार गिरने से श्रद्धालुओं की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को मलबे में दबे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू करने और घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजन को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन जिला प्रशासन को मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। साथ ही घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।